डेहरी ऑन सोन (रोहतास) डेहरी नगर थाना के पाली पुल के समीप पुलिस ने एक कटहल लदे पिकअप गाड़ी से 275 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजा की कीमत पचास लाख रुपए आंकी गई है। गांजा का खेप उड़ीसा के रायगढ़ से झारखंड होते हुए तस्कर सासाराम ले जा रहे थे। रोहतास के पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर डेहरी एसडीपीओ 1 किरण कोटा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष दंडाधिकारी के रूप में डेहरी बीडीओ समेत कई पुलिसकर्मी पिकअप आने के इंतजार में डेहरी पाली पुल पर इंतजार कर रहे थे। जैसे ही गाड़ी पहुंचा उसे रोका गया और उसकी तलाशी शुरू की गई जहां। दो हजार कुंतल कटहल के नीचे छुपा कर ग्यारह बोरा मैं पैक 275 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने यूपी के गाजीपुर जिले के ताजपुर मंझा थाना जमानिया के 30 वर्षीय सत्यम राय ,रोहतास जिला के कोचस थाना के कंजर गांव के 40 वर्षीय सनोज कुमार सिंह समेत दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने पिकअप दो मोबाइल को जब्त कर दोनों को जेल भेज दिया सत्यम जमानिया यूपी के एक कांड में पहले भी जेल जा चुका है। वही सनोज भभुआ में मध निषेध कांड में जेल गया था। इन तस्करों ने बताया कि गांजा को सासाराम पहुंच कर वहां से यूपी भेजना था।
डेहरी में पचास लाख रुपए का गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार।
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
