मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 03/04/2025 देव सूर्यनगरी में लोक आस्था के महापर्व छठ के मौके पर लगने वाले चार दिवसीय चैती छठ मेले के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने अस्ताचल सूर्य को पहला अर्घ्य समर्पित किया। छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी व्यापक पैमाने पर तैयारियां की है। देव का सूर्यमंदिर, पवित्र सूर्यकुंड और रुद्रकुंड तालाब भी सजा धजा दिखा।
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी अम्बरीष राहुल स्वतः समीक्षा कर रहे थे। व्रतियों को कोई असुविधा न हो, इसे लेकर हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। जहां जैसी आवश्यकता महसूस की जा रही है, उसे तत्काल पुरा किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया की इस बार व्यापक पैमाने पर व्यवस्था की गई है। सूर्य मंदिर तथा सूर्यकुंड तालाब तक यातायात के लिए मार्ग भी तैयार कराया गया है। छठ के तीसरे दिन लगभग पांच बजे से रात्रि के 8 बजे तक पहला अर्घ्य अर्पित किया गया। जबकि देव में अधिक लोगों के पहुंचने के वजह से देव मेला क्षेत्र सहित आसपास क्षेत्रों में नेटवर्क पूरी तरह से ठप हो गया है। जिससे लोगों को परेशानी भी उठाना पड़ रहा है।