ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

सशस्त्र सीमा बल के आरटीसी सुपौल में आयोजित हुआ दीक्षांत परेड समारोह.





रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।


सुपौल/बिहार:-आज दिनांक 25-05-2025 दिन रविवार को सशस्त्र सीमा बल के आरटीसी सुपौल में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह का हुआ आयोजन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जो के नेतृत्व में एक समर्थवान,सुरक्षित और समर्पित भारत के निर्माण में SSB आज महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के मार्गदर्शन में आज SSB का आधुनिकीकरण हो रहा है जिससे SSB सीमा सुरक्षा और देश सेवा में सशक्त और सक्षम भूमिका निभा रहा है।

सशस्त्र सीमा बल भारत-नेपाल के 1751 किमी और भारत-भूटान के 699 किमी की विस्तृत खुली सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ वहां के नागरिकों से आत्मीय संबंध स्थापित कर राष्ट्र हित में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। यह कार्य केवल सुरक्षा से ही नहीं बल्कि मानवता से भी जुड़ा है। SSB देश के आंतरिक हिस्सों में विशेष रूप से नक्सल प्रभावित एवं आतंकवाद प्रभावित जम्मू कश्मीर के सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस समारोह में SSB के महानिदेशक श्री अमृत मोहन प्रसाद जी एवं वरिष्ठ अधिकारी गण सम्मिलित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post