ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक व भारतीय स्टेट बैंक चल रही है भगवान भरोसे आखिर इसका जिम्मेदार कौन?

 



गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 

एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले कांडी प्रखण्ड मुख्यालय के स्टेट बैंक और ग्रामीण बैंक  चल रहा है भगवान भरोसे आखिर जिम्मेदार कौन कई बार ग्राहकों के शिकायत पर आला अधिकारी यहां की समस्या से अनजान बने हुए है स्टेट बैंक कांडी में कैश की समस्या नेट वर्क की समस्या और स्टॉप को समस्या से ग्राहक परेशान है कैश नहीं मिलने के कारण कई ग्राहक के बेटी की शादी विवाह बीमारी आदि जरूरी कामों में अपना  पैसा रहते काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है स्टेट बैंक की अव्यवस्था और अनियमितता का पोल तब खुलती है जब अक्सर एक आदेशपाल प्रमोद सिंह को छोड़कर कोई भी स्टॉप स्थाई नहीं है प्रतिदिन मैनेजर कैशियर बदल बदल कर किसी तरह भेजकर खानापूर्ती किया जा रहा है जिससे ग्राहकों  को कैश के साथ साथ केवाईसी d बीटीसी खाता खोलने का काम पूरी तरह बंद है  इसी तरह वनांचल ग्रामीण बैंक  में स्टॉप की कमी के चलते ग्राहकों को भरी परेशानीका सामना उठानी पड़ रही है जो स्टॉप है भी तो जिम्मेदारी के ग्राहक का काम नहीं कर पा रहे और तो और इस भीषण गर्मी में पंखा कूलर के अभाव में ग्राहक गर्मी से झुलस जाते है कभी कभी बैटरी सोलर के सहारे बैंक का कार्य निपटाया जाता है शाखा और ग्राहकों और मीडिया के माध्यम से कई बार आला अधिकारियों से समस्या के निदान के लिए आग्रह किया गया है लेकिन विभाग भी यहां की समस्या के प्रति उदासीन है उपयुक्त महोदय से  कांडी मुख्यालय के ग्राहकों की समस्या के मद्दे नजर आवश्यक करवाई किया जाय। वहीं मांग करने वाले भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामलाला दुबे, पूर्व मुखिया बिनोद प्रसाद, मंडल अध्यक्ष शशी रंजन दुबे आदि कई लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post