महराजगंज:- कैंपियरगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई। यह हादसा गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर उस समय हुआ, जब ठाकुरनगर के टोला मोहलीपुरवा की निवासी नीमा देवी सुबह टहलने के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान, मरचाहे बाबा कुटी के पास निर्माण कार्य में लगे एक डंपर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर के अनुसार, इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण और परिजन दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे के विरोध में मरचाहे बाबा कुटी के पास गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने डंपर को घेरकर रोका और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
घटना स्थल पर फरेंदा और कैंपियरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंची। दोनों थानों की टीमों ने ग्रामीणों को शांत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और राजमार्ग पर आवागमन बहाल हुआ।
थानाध्यक्ष फरेंदा प्रशांत पाठक ने बताया कि महिला की मौत के मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त डंपर को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस घटना को लेकर, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और सड़क पर चल रहे भारी वाहनों की गति पर भी नियंत्रण लगाया जाए।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
