ATH NEWS 11:-बिहार भर के ग्रामीण बैंकों के सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों का विजयोत्सव कार्यक्रम कल राजधानी पटना में आयोजित होगा। यह विजयोत्सव कार्यक्रम,बिहार ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों के कल्याण में बढ़ते कदम और हाल ही हसिल हुए वर्ष 1993 से वाणिज्यिक बैंकों के समरुप कम्प्यूटर इंक्रिमेंट तथा पेंशन का बकाया भुगतान मामले पर सुप्रीम कोर्ट के अपने हक में आये फैसले की ख़ुशी में आयोजित होगा। इससे पहले भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के इस कल्याणकारी संगठन ने वर्ष 2018 में अपनी पेंशन की लड़ाई जीती थी जो हक उन्हें हासिल नहीं था। संगठन के द्वारा अपने बढ़ते कल्याणकारी क़दमों और इस मामले में मिलती जीत की आपसी खुशियां विजयोत्सव के माध्यम से एकाकार होंगी।
रिटायरीज आफ रीजनल रूरल बैंक वेलफेयर सोसाइटी (बिहार बैंक) के महासचिव विनय कुमार दूबे और संस्था के कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रेमप्रकाश मिश्र ने संयुक्त बयान जारी कर पूरे बिहार के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पेंशनधारियों को सुप्रीम कोर्ट से हासिल हुई जीत की बधाइयां दीं हैं और बिहार के हर कोने से निकलकर पटना के विजयोत्सव में भाग लेकर सारी खुशियों को एकसाथ करने की अपील की है। इस कार्यक्र्म के मौके पर संगठन द्वारा भविष्य की चुनौतियों और कल्याणकारी मुद्दों पर चर्चा भी की जायेगी। विजयोत्सव में भाग लेने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पेंशनर उनके परिजन और इनके कल्याणकारी संगठनों के प्रतिनिधि एकसाथ पटना पहुंच रहे हैं।
*पटना के रुकनपुरा स्थित किसान रिसॉर्ट में यह विजयोत्सव कार्यक्रम दिन के 10.30 बजे से आरम्भ हो जायेगा।*
आयोजित होनेवाले समारोह में बिहार के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के पेंशनधारियों के जुटान के बीच मुख्य वक्ता भी कई होंगे जिनमे समारोह की अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद सिंह, मंच संचालन मुख्तार राय करेंगे। विजयोत्सव की मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट की वरीय अधिवक्ता शर्मिला उपाध्याय होंगी जिन्होंने दर्ज याचिका पर संगठन को जीत दिलाई है । इसके अलावा अन्य अतिथियों में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता नरेश दीक्षित, संगठन की ओर से अवमानना याचिकाकर्ता रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी और सी.राजा रेड्डी होंगे,साथ हीं संगठन की ओर से विमला त्रिपाठी,बैंक स्तरीय समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, महासचिव विनय कुमार दूबे को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा।
आयोजित होनेवाले समारोह में सेवानिवृत्त बैंक कर्मियों तथा उनके परिवार के सदस्यों को भी पूरे बिहार से आमंत्रित किया गया है जो विजयोत्सव में एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनायेंगे तथा गीत- संगीत कार्यक्रम में भी सभी साथ साथ होंगे।
