ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

फर्जी ADRM बनकर यात्रा कर रहे युवक को किया गया गिरफ्तार -जाने कैसे ?



ATH NEWS 11 :-दरभंगा में ट्रेन में सफर कर रहे फर्जी ADRM को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. फर्जी एडीआरएम का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे टशन से वह रेलवे अधिकारी बनकर सफर कर रहा था. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एच-1 कोच में एक शख्स खुद को एडीआरएम समस्तीपुर बताकर यात्रा कर रहा था. नाम आलोक कुमार झा बताया. घटना 5 जून की है. सूचना मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से मिली. इसके बाद जीआरपी दरभंगा और सीटीटीआई दरभंगा की टीम ट्रेन ने ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर कार्रवाई की.

पूछताछ में व्यक्ति ने फिर खुद को एडीआरएम समस्तीपुर और नाम आलोक कुमार झा बताया. पहचान पत्र मांगने पर हंगामा करने लगा. सख्ती से पूछने पर असली नाम दुर्गा कांत चौधरी बताया. पिता का नाम इंदुकांत चौधरी बताया. आरोपी मधुबनी के नोहान बढ़ियाम गांव का रहने वाला था. सीटीटीआई दरभंगा चंदेश्वर राय ने इस मामले में लिखित शिकायत दी. शिकायत के आधार पर रेलवे सुरक्षा पोस्ट दरभंगा में केस दर्ज हुआ. आरोपी को समस्तीपुर कोर्ट में पेश किया गया.
आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में हुई बातचीत कुछ इस प्रकार है.
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर : ‘सर! आपका नाम क्या है?’
आरोपी : आलोक कुमार झा
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर : आप स्वयं आलोक कुमार झा हैं? कहां से आ रहे हैं?
आरोपी : मैं ही आलोक कुमार हूं.
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर : आप हमारे एडीआरएम आलोक कुमार झा तो नहीं हैं. हम उन्हें पहचानते हैं. आप अपना आईडी कार्ड दिखा दीजिए. आप किससे बात करा रहे हैं? आप तो खुद को आलोक कुमार सर बता रहे हैं?
आरोपी : हम उनके भतीजे हैं.
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर : आप पहले ही यह बात बता दिए होते. आपको रिसीव करने तो हम लोग आए हैं. आप सीट खाली कर दीजिए. ट्रेन से नीचे उतरिए. एडीआरएम साहब से बात कर लीजिएगा. अगर वो कहेंगे तो आपको छोड़ दिया जाएगा.आरपीएफ दरभंगा इंस्पेक्टर ‎पुखराज मीणा ने बताया, ‘आरोपी फर्जी एडीआरएम बनकर यात्रा कर रहा था. सीनियर अफसर ने सूचना दी थी. फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहा था. उसका एडीआरएम से कोई संबंध नहीं था. उसके पास यात्रा का कोई प्राधिकार नहीं था. आरोपी मधुबनी का रहने वाला है. निजी कंपनी के सेल्स मैनेजर पद पर काम करता है.’

Post a Comment

Previous Post Next Post