ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

फरार चल रहे अभियुक्त घर पर कांडी पुलिस ने डुगडुगी बजाकर तामिला किया इश्तिहार।

 


गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत लमारी कलां गांव में माननीय न्यायालय गढ़वा द्वारा निर्गत इश्तहार को पुलिस ने मंगलवार को प्राथमिकी फरार अभियुक्त के घर पर चिपकाया किया।कांडी थाना  कांड संख्या 144 / 21 के विभिन्न धराओं के व  दहेज प्रथा  प्रतिबंधित अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त लमारी कला गांव निवासी अशोक पासवान पिता गुदाड़ी पासवान के घर पर दो गवाहों की उपस्थिति में व डुगडुगी बजाकर एसआई जुली टुड्डू ने इश्तहार तामिला की।एक सार्वजनिक जगह पर भी इश्तिहार तामिला कराया गया।इसअवसर पर कई पुलिसकर्मी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post