डेहरी, रोहतास से रिंटू सिंह की रिपोर्ट।
ATH NEWS 11:-देश की चर्चित साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था अभिनव कला संगम द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को डालमियानगर ड्रीम हाउस मे वृक्षारोपण सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार कि रात पाली रोड स्थित रघुकुल निवास मे रक्तदान शिविर कार्यक्रम को लेकर तैयारीयों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक मे अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि अभिनव कला संगम सालों भर विभिन्न कार्यक्रम करते रहती है। जिसमें साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक कार्यों के साथ- साथ वृक्षा रोपण, रक्तदान जैसे कार्यक्रम भी करते रहते हैं। यही कारण है कि अभिनव कला संगम के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर डालमियानगर मे वृक्षारोपण के साथ- साथ ड्रीम हाउस मे रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू किया जाएगा। रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को प्रमाणपत्र के साथ साथ सम्मानित भी किया जाएगा। रक्तदान शिविर को लेकर लोगों का उत्साह इस कदर दिख रहा है कि इस बार का रक्तदान शिविर ऐतिहासिक होगा। बैठक मे सचिव विनय मिश्रा, संरक्षक सिमल सिंह, भूपेन्द्र नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष शिवजी गुप्ता, महासचिव प्रोफेसर रणधीर सिंहा, ओमजी यादव, मुकुल मणि, मिडिया प्रभारी इंद्र कुमार बाघा, सुमंत मिश्रा , आलोक मिश्रा, संजय उर्फ नीलू शंभू गुप्ता, संतोष राय, मनोज गुप्ता, बैजू गुप्ता, उर्मिला देवी समेत अन्य उपस्थित थे।