ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

भाजपा टंडवा मंडल का संकल्प सभा मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष विजेन्द्र चन्द्रवंशी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।



मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद .


औरंगाबाद। नबीनगर प्रखंड में  भाजपा टंडवा मंडल के संकल्प सभा का आयोजन बसडीहा पंचायत के मूंगा मोड़ चौक पर मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी उपस्थित थे। उपरोक्त संकल्प सभा का आयोजन विकसित भारत के अमृतकाल सेवा ,सुशासन एवं गरीब कल्याण के 11 वर्ष के कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेमिसाल कार्य के तौर पर रहा। जिसमें भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वार अनेक कार्य देशहित एवं जनहित में किया गया। इस 11 वर्ष के कार्यकाल को कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया, इस संकल्प सभा में भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जय कुंदन सिंह, मंडल संयोजक राजू गुप्ता, महिला नेत्री आभा देवी, मोनू सिंह, गुप्ता तिवारी ,मंडल महामंत्री संजय कुमार तथा सैकड़ो महिला एवं पुरुष की उपस्थिति थी।


सभी लोगों ने संकल्प पत्र को पढ़ा एवं शपथ लिया इस संकल्प सभा के बैठक में कार्यकर्ताओं द्वारा सिंचाई का मुद्दा उठाया गया, जिसमें पहला प्राथमिकता मोहम्मदगंज उत्तर कोयल नहर बराज जीरो आर D से नहर निकालकर उत्तर कोयल से वंचित क्षेत्र कुटुंबा विधानसभा के टंडवा भाजपा मंडल के 6 पंचायत,  कुटुंबा मंडल के पंचायत, sanda मंडल के पंचायत ,बालूगंज मंडल के पंचायत जो उत्तर कोयल नहर से वंचित है, नहर निकालने की मांग की गई, जिससे समुचित एवं  स्थाई सिंचाई की व्यवस्था हो सके। दूसरी तरफ हड़ियाही नहर  के अधूरे कार्य को पूरा करने की बात रखी गई, तीसरी तरफ सोन नदी से लिफ्ट इरीगेशन के द्वारा पानी लाकर टंडवा मंडल के 6 पंचायत को सिंचित करने के लिए धनधनवा नदी, पुनपुन नदी एवं होलिया नदी में पानी डालने की बात कही गई, जिससे समुचित क्षेत्र का सिंचाई हो सके ।आज आजादी का 76 वर्ष बीत गया लेकिन आज इस क्षेत्र में किसी प्रकार का सिंचाई सुविधा नहीं है। इस सिंचाई मुद्दा को लेकर जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। जिसपर जिलाध्यक्ष कार्यकर्ता को आश्वस्त किया कि मैं प्रदेश स्तर तक इस बात को पहुंचाऊंगा । जिलाध्यक्ष के  इस आश्वासन के बाद बैठक समाप्त किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post