गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- कोयल नदी में अचानक बाढ़ आने से कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरौंधा गांव के दो व्यक्ति कोयल नदी के बाढ़ में फंसे हुए हैं।श्रवण मेहता के 18 वर्षीय पुत्र कुश कुमार मेहता व रामेश्वर मेहता के 22 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार मेहता नदी में फंसे हुए है।उक्त दोनों अपने मवेशी को लेकर सुबह में कोयल नदी के डीला में चराने गए थे की अचानक नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया और दोनों फंस गए ।दोनों में से एक राकेश कुमार दिव्यांग हैं।उधर उसके माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है।राकेश की मां कुंती कुंवर व कुश के पिता श्रवण मेहता नदी किनारे बैठकर अपने बेटे को वापस आने का इंतजार कर रहे हैं।कोयल नदी में फंसे दोनों युवक नदी में उगे हुए कासी घास को पकड़ कर खड़े हैं।घटना की सूचना पाकर गढ़वा एसडीओ संजय कुमार अंचलाधिकारी राकेश सहाय ,थाना प्रभारी अविनाश राज,मुखिया परिखा राम,उप मुखिया रवि कुमार मेहता घटना स्थल पर कैम्प किए हुए हैं।सीओ व थाना प्रभारी पलामू जिला के मोहम्मद गंज जाकर तीन गोताखोरों को नदी में भेजा गया है।कड़ी मसक्कत के बाद नदी में फंसे राजेश व कुश को रेस्क्यू कर लिया गया।
राकेश को पलामू के मोहम्मद गंज के स्थानीय गोताखोर राम चन्द्र चौधरी व टाइगर चौधरी ने रेस्क्यू किया ।जबकि कुश कुमार को गढ़वा से आए मोटर बोट के साथ लोगों ने सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।एसडीएम संजय कुमार ने अपनी महती भूमिका निभाए।
