ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध महिला की हुई मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल.




संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .


कलवारी - ऐतिहासिक राम जानकी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के चक बंजारीजोत के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया.शुक्रवार को चक बंजारीजोत गांव निवासी 60 वर्षीय पार्वती पत्नी रामानंद भोर में रमजानकी मार्ग पर टहलने के लिए गई थी तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का वहां का दृश्य देख पैरों तले से जमीन खिसक गया सूचना पर पहुंची कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी हाउस बस्ती भेज दिया इस दर्दनाक घटना से बेटा दिलीप कुमार, बुद्धिराम, बेटी लालमती व शांति का रो रो कर बुरा हाल है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिनेश चंद चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post