महराजगंज :-उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर थाना भिटौली क्षेत्र के शिकारपुर चौराहे पर यातायात प्रभारी अरुणप्रताप सिंह के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में सार्वजनिक वाहनों के चालकों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। ई-रिक्शा, टेम्पो और बस चालकों को अपने वाहनों पर चालक का नाम, मोबाइल नंबर और आधार संख्या स्पष्ट रूप से लिखने को कहा गया। यह जानकारी आपात स्थिति में तुरंत मदद के लिए जरूरी है।
पुलिस टीम ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष दिशा-निर्देश भी साझा किए। पुलिस का मानना है कि इस तरह के अभियान से महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित यात्रा का माहौल मिलेगा।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने चालकों को जागरूक किया। उन्हें यात्रियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने और सहयोग की भावना से काम करने का संदेश दिया गया।इस समय टी आई प्रभारी, कैलाश चंद सहित कई विभागीय आरक्षी भी मौजूद रहे।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.

