संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।
ATHNEWS 11GRIUP-दिनांक 19/06/2025 को टनकुप्पा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि करहनीबाग गांव के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।
प्राप्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराते हुए टनकुप्पा थानाध्यक्ष के द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया एवं घटनास्थल को संरक्षित किया गया। घायल व्यक्ति को इलाज हेतु टनकुप्पा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें एएनएमसीएच, गया रेफर किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वजीरगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। साथ ही एफ०एस०एल० एवं तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन हेतु भेजा गया है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन एवं सूचना संकलन के आधार पर संदिग्ध अपराधियों की पहचान की जा रही है तथा करहनीबाग एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस संबंध में टनकुप्पा थाना द्वारा कांड दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
