ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे किया कार्यवाही करने की मांग -जाने क्यों ?



संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .


कलवारी - कलवारी थाना क्षेत्र के बंजारीजोत गांव निवासी अमन पुत्र महेन्द्र लाल ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी बस्ती को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।  दिए गए शिकायती पत्र में लिखा है। की 22.01.2025 को कलवारी थाना क्षेत्र के रुदऊपुर गांव निवासी सचिन यादव पुत्र हीरालाल यादव व नगर थाना क्षेत्र के भोयर गांव निवासी अखिलेश चौधरी पुत्र खुल्लू चौधरी जो बहुत चालाक व जालसाज, और ध्रुतबाज व्यक्ति हैं हम प्रार्थी को बहला फुसलाकर इण्डियन बैंक कटेश्वर पार्क बस्ती लाये और मेरे नाम से खाता खुलवाये और ए०टी०एम० बनवाये और नया सिम जारी करवाये और बैंक से बाहर निकलते ही हमसे ए०टी०एम० कार्ड पासबुक व जारी नया सिम सब विपक्षीगण ले लिये और कहे कि तुमको एक सप्ताह के अन्दर वापस कर देंगे। इसी दौरान विपक्षीगण हम प्रार्थी के खाता संख्या-7958379475 में कूट रचित तरीके से पैसा मंगवाकर निकालते रहे है। और हमको कुछ पता नहीं था जब बैंक कर्मी मेरे घर आये और बताये कि तुम्हारे खाते में गलती से किसी ने 40,000 रुपया भेज दिया है।


जिसे निकाले हो। तब हम प्रार्थी आवाक हो गये और हम प्रार्थी व प्रार्थी के पिता छानबीन करना शुरू किए और विपक्षीगण के घर गये और विपक्षीगण मिले नहीं फरार चल रहे है। और फोन मिलाने पर बात हुई और हमने उनसे अपना ए०टी०एम० कार्ड, पासबुक व नया सिम की मांग किया तो वापस करने को तैयार नहीं हुए और फोन पर भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुए जान से मार डालने की धमकी दे रहे है। और विपक्षीगण कभी भी प्रार्थी के ऊपर संगीन जुर्म कर सकते है। जिससे मेरा पूरा परिवार सदमे में हो गया है और जान माल का खतरा बना हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post