ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना पलेटफार्म नंबर एक से अंर्तजिला जिला गिरोह के 11अभियुक्त, मोबाईल एवं स्वर्ण आभूषण के साथ गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP-दिनांक-18/06/2025 को ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत रेल परिक्षेत्र में कुल ग्यारह लोगो की गिरफ्तारी हुई है। मूल रूप से मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० प्लेटफार्म सं०-01 पर स्थित न्यु पार्किंग स्टील रेलिंग के पास पीपल एवं निम के पेड़ के पास दस ग्यारह व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।


पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाव नही दिया गया। नाम पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) अमन कुरैशी, उम्र 22 वर्ष,पि० धन्नु कुरैशी, सा०-जगदीसपुर पुराना राजा के बाजार के पास, थाना-जगदीशपुर, जिला-आरा (02) श्रवण कुमार, उम्र 32 वर्ष, पि० स्व० अर्जुन ठाकुर, सा० शेरपुर मनेर, थाना-मनेर, जिला-पटना (03) रोहित कुमार, उम्र 22 वर्ष,पि०-अशोक यादव, सा० लंगर टोली, वार्ड नं0-44, थाना-कदमकुओं, जिला-पटना (04) राजा कुमार, उम्र 25 वर्ष, पि०-विजय प्रसाद उर्फ लक्ष्मी प्रसाद, सा०-जंगर टोली, वार्ड नं0-42. थाना कदमकुओं, जिला-पटना (05) सोनु कुमार, उम्र 28 वर्ष,पि० रतन लाल, सा०-बाहरी बेगमपुर, वार्ड नं0-62, लच्छु जी के मकान में किराये पर, थाना-बाईपास, जिला-पटना (08) विक्रम कुमार, उम्र-20 वर्ष,पि०-गौतम कुमार, सा०-हार्डिंग पार्क, थाना कोतवाली, जिला-प्टना (07) किशन कुमार उर्फ कन्हैया, उम्र-19 वर्ष,पि० अनिल नट, पात-आर० ब्लॉक, हार्डिंग पार्क, थाना कोतवाली, जिला-प्टना (08) चुनचुन कुमार सिंह, उम्र 21 वर्ष,पि० फुलेना चौधरी, सा०-सोनपुर बराठ, थाना-नया गाँव, जिला-बेगुसराय (09) निरज कुमार, उम्र-21 वर्ष,पि० राजनन्दन शर्मा, सा०-कोरूथ, थाना-चण्डी, जिला-नालंदा (10) बिद्ध कुमार, उम्र-20 वर्ष, पि० राजेश प्रसाद, सा०-नहरपर अगमकुओं, थाना-अगमकुओं, जिला-पटना (11) मनिष कुमार, उम्र-19 वर्ष, पि०-नारायण प्रसाद, सा० टेनी बिगहा, थाना-तेलपा, जिला-पटना राहुल कुमार, उम्र-24
वर्ष,पि०-बहादुर थापा, सा० आर० ब्लॉक, थाना कोतवाली, जिला-पटना बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का कुल 12 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।



इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं0-468/25, दिनाक 18/06/25 धारा-303(2)/317(5)/112(2) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही के।

 गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम।

पकड़ाये सभी अभियुक्तों के विरुद्धः अपराधिक इतिहास

कदमकुओं थाना पटना कांड सं0-178/22, दिनांक-13/04/22, धारा-356/379/411/34 भा०द०वि० 02. कोतवाली थाना पटना कांड सं0-108/24, दिनांक-14/02/24, चारा-401/379/411/414 भा०द०वि० 03. रेल थाना पटना जं० काण्ड सं०-665/24, दिनांक-16/09/24, धारा-303(2)/3(5) बी०एन०एस० दर्ज है।


बरामद सामान।

 12 स्क्रीन टच मोबाईल एवं एक चाँदी का हनुमान जी का लॉकेट

(कुल अनुमानित राशि-लगभग 1,81,500/-रूपये

Post a Comment

Previous Post Next Post