ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आर्म्स के साथ फोटो विडियो वायरल करने वाले अभियुक्त को गया पुलिस ने दबोचा।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक-28/06/2025 को गया पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि सोशल मिडिया पर एक व्यक्ति का आर्म्स के साथ फोटो वायरल हो रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा तत्क्षण उक्त सूचना का सत्यापन कराया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति बेलागंज थानाक्षेत्र का रहने वाला है। तत्पश्चात वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधिक्षक विधि-व्यवस्था, गया एवं बेलागंज थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

 थानाध्यक्ष बेलागंज थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई प्रारंभ की गई तथा आसूचना संकलन कर ग्राम डढ़वा पोखर स्थित उक्त व्यक्ति के घर छापामारी किया गया तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम पता पुछने पर अपना नाम राहुल कुमार,पि० उदय यादव, सा० डढ़वा पोखर, थाना बेलागंज, जिला गया बताया।

पकड़ाए व्यक्ति ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि अपना वर्चस्व एवं लोगों में अपना भय पैदा करने के लिए सोशल मिडिया पर अवैध आर्म्स के साथ अपना फोटो विडियों अपलोड कर दिए थे। वायरल फोटो में जो हथियार एवं कारतुस दिख रहा है वो अपने एक सहयोगी के घर पर छीपा कर रखे हुए है।पकड़ाए व्यक्ति के निशानदेही पर उक्त घर की विधिवत तलाशी की गई तो तलाशी के क्रम में एक कमरा से गोईठा के ढेर में प्लास्टिक के बोरी में छुपा कर रखा गया 01 देशी कट्टा, 01 थरनट तथा दुसरे कमरे के अलमीरा पर रखा हुआ 02 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस संबंध में बेलागंज थाना द्वारा कांड संख्या-391/25, दिनांक-28/06/2025, धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  पता।

राहुल कुमार,पि० उदय यादव, सा० डढ़वा पोखर, थाना बेलागंज, जिला गया।

बरामद सामान :-

देशी कट्टा-01

थरनट-01

 कारतुस- 2

Post a Comment

Previous Post Next Post