मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।
औरंगाबाद। आज दिनांक 29/06/2025 अंबा - नबीनगर पथ पर तमसी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित बोलेरो ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गई और उसके नीचे कई लोग दब गए। इस दुर्घटना में ऑटो सवार दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना रविवार के दोपहर की है। घायलों में टंडवा थाना क्षेत्र के मोहरी इटवां गांव निवासी प्रभा कुमारी, मीना देवी, जूही कुमारी, शोभा कुमारी, चंदा कुमारी तथा दिनेश साव, उनकी पत्नी सावित्री देवी और पुत्री प्रिया कुमारी समेत कई लोग शामिल है। परिजनों ने बताया कि वे लोग अपने गांव से दो ऑटो में सवार होकर अंबा में लगने वाले आर्द्रा मेला में घूमने निकले थे। बीच रास्ते में तमसी मोड़ के समीप यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना के थोड़ी देर बाद दूसरे ऑटो पर सवार परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजन स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया।