ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हजारीबाग उपायुक्त मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन, जानिए खबर विस्तार से.





 झारखंड से लालदेव कुमार सिंह की रिपोर्ट.


ATH NEWS 11:-मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत राधा गोविंद प्रशिक्षण सेवा प्रदाता (TSP) द्वारा ग्वालटोली चौक, हजारीबाग में एक नये प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह द्वारा किया गया।



उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त ने केंद्र का निरीक्षण करते हुए आवासीय परिसर, कक्षा कक्ष तथा प्रयोगशालाओं की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पहले बैच के 30 अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें कौशल प्रशिक्षण के महत्व और इसके माध्यम से रोजगार प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित किया। उपायुक्त ने अभ्यर्थियों से प्रशिक्षण गुणवत्ता, सुविधा एवं व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी प्राप्त किया तथा प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण संचालन की सराहना की।


इस अवसर पर जिला कौशल पदाधिकारी (DSO), जिला नियोजन पदाधिकारी श्री अवधेश कुमार,श्री देव कुमार प्रसाद,राधा गोविंद प्रशिक्षण सेवा प्रदाता से श्री राहुल प्रताप सिंह तथा यूएनडीपी के प्रोजेक्ट असिस्टेंट श्री प्रकाश रंजन पांडे भी उपस्थित रहे।


यह प्रशिक्षण केंद्र स्थानीय युवाओं को हुनरमंद बनाकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर करने हेतु एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post