महराजगंज:-बृजमनगंज थाना क्षेत्र के विशुनपुर अदरौना गांव में एक युवक पर दबंगों ने हमला कर दिया। घायल युवक की पहचान भगौती पुत्र रामसमुझ के रूप में हुई है।
बुधवार की देर शाम को भगौती फरेंदा से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों से पीटा। जब युवक जमीन पर गिर गया तो एक आरोपी ने चाकू से कई वार कर दिए।
युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। परिजन घायल युवक को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार, कुछ समय पहले भगौती का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसी रंजिश में यह हमला किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित पक्ष से शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.

