ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गन्ने के खेत में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस।

 




थाना लालगंज से RJ चौधरी की रिपोर्ट।


ATHNEWS 11GROUP बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गन्ने के खेत में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान रेजल गांव निवासी ध्रुवचन्द चौधरी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ कलवारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना बस्ती जिले में बढ़ते अपराधों की एक और कड़ी बन गई है।


कुछ दिन पहले रेलवे लाइन के पास भी एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिले के कोतवाली, पुरानी बस्ती, हरैया, लालगंज और नगर थाना क्षेत्रों में लगातार हत्या, बलात्कार, छेड़खानी, गौ-तस्करी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जनपद में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा। आमजन में भय और आक्रोश का माहौल है। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जनता चिंतित है।

Post a Comment

Previous Post Next Post