ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

हाइवा के चकमा से बाइक व स्कूटी की हुई जबरदस्त टक्कर में स्कूटी चालक की हुई मौत।

 



रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।


मौना/रोहतास :- नासरीगंज थाना क्षेत्र के मौना मदरसा के समीप तेज रफ्तार में मौना बाजार की तरफ से आ रहे बालू लदे हाइवा के चकमा से बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इसमें स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक राजपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी राम दारोगा तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र दीपक तिवारी उर्फ दीपू बताया जाता है। दीपक अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था। विगत 5 जून को जिसकी शादी हुई थी। वहीं, स्कूटी पर सवार दीपक का 10 वर्षीय भगिना था, जो सुरक्षित है। जबकि बाइक चालक नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी गांव निवासी लक्ष्मण साह का करीब 28 वर्षीय पुत्र टिंसु कुमार बताया जाता है। उसका पैर टूट गया है। उसे बनारस रेफर किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धुस की तरफ से तेज रफ्तार में अनियंत्रित हाइवा के चकमा से बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। दोनों का टकराव इतना भयावह था कि स्कूटी और बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों व पुलिस की मदद से निजी वाहन से स्कूटी सवार गंभीर रूप घायल युवक को सासाराम अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दीपू पिपरडीह गांव अपने मौसी को पहुंचाने आया था। मौसी को पहुंचाकर वह वापस अपने भगिना के साथ स्कूटी से घर लौट रहा था। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। सूचना पर पहुंचे राजपुर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, नासरीगंज थाना के एसआइ सुबोध कुमार व एएसआइ अंजय कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और स्कूटी को थाना परिसर में लगा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक की शादी काराकाट थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी अनिल पांडेय की पुत्री खुशी कुमारी के साथ पांच जून को हुई थी। घटना के बाद मृतक के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post