सासाराम :-आज दिनांक 18/06/2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के निर्देशानुसार उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह राणावत,सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार ,सहायक उप निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह साथ स्टाफ द्वारा सासाराम स्टेशन पर ऑपरेशन जन जागरण के तहत समय 15:00 बजे से 16:30 बजे तक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्रियों को रेल पटरी क्रॉस न करने, सहायता हेतु या गाड़ियों/स्टेशन परिसर में कोई लावारिस बस्तु/सामान दिखने या कोई आपराधिक गतिविधि दिखने पर रेलवे हेल्पलाइन नं०-139 का उपयोग कर रेलवे को सूचित करनें,यात्रा के दौरान पायदान पर बैठ कर यात्रा ना करने, चेन पुलिंग ना करने, नशाखुरानी से बचाव, मानव/बाल तस्करी एवं वन्य जीव तस्करी के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया। साथ हीं सासाराम स्टेशन पर लगे PA सिस्टम के माध्यम से अनाउंसमेंट कराते हुए भी उपरोक्त के संबंध में यात्रियों को जागरूक किया गया।बच्चे के सम्बन्ध में सहायता हेतु 1098 के बारे में भी जागरूक किया गया ,इसमे जिला चाइल्ड हेल्प लाइन संस्था से को ऑर्डिनेटर सुधीर कुमार, जमशेद आलम, प्रीतम कुमारी भी शामिल रही.
