ATH न्यूज़ रिपोर्टर गौतम कुमार .
बिक्रमगंज -रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल के नया अनुमंडलीय पदाधिकारी के आते हि बिक्रमगंज के आरा सासाराम रोज मे पहले से की गई ,अतिक्रमङ मुक्त कराया गया । साथ हि साथ बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार एवं प्रखंड विकास अधिकारी अमित प्रताप सिंह के साथ बिक्रमगंज थाना प्रभारी ने अनुमंडलीय पदाधिकारी के निर्देश से अतिक्रमण मुक्त कराया गया ।। लोगो मे ज्यादा उथल पथल है। बाजार से ठेले व्यापारी संघ को कहना है की इन सभी ठेले व्यापारीयों को एक उचित स्थान प्रदान कराया जाए।।
आरा - सासाराम रोड अब पुरी तरह से साफ हो गया है। उसके बाद से हि रोड के किनारे सॉलिंग का कार्य चालू हो गया है।।
Tags
#e-News
.jpg)