ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

देर रात पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले, 699 पुलिसकर्मी किए गए इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट.

 



 ATH NEWS 11:-मध्य प्रदेश की राजधनी भोपाल में स्थित पुलिस मुख्यालय की ओर से बड़ी कारर्वाई करते हुए 37 थाने में 5 साल से अधिक समय से जमे 699 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी की गई है। इसमें ऐसे पुलिसकर्मी जो एक ही संभाग में अथवा एक ही थाने में 5 साल और इससे अधिक समय से थे, उन्हें इधर से उधर किया गया है।ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों में शहर के 30 उप निरीक्षक, 56 सहायक उप निरीक्षक, 313 प्रधान आरक्षक और 301 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। पुलिस विभाग में हुए इस थोकबंद तबादलों को लेकर कहा जा रहा है कि, एक ही थाने में लंबे से जमे होने के चलते इनकी लगातार शिकायतें सामने आ रही थीं, जिसके चलते इस पर संज्ञान लिया गया है।

पुलिस मुख्यालय की सख्ती----

जिन पुलिसकर्मियों के तबादले शहर के ही अन्य थानों में किए गए हैं, उनमें ऐसे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जिनका पहले भी इन थानों से ट्रांसफर किया जा चुका था, लेकिन बाद में फिर से ये उसी थाने में पदस्थ हो गए थे। ऐसी समस्या प्रदेश भर में सामने आई, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए थे, कि लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर कर नए पुलिसकर्मियों को थानों में पदस्थ किया जाए। शहर के सभी थानों में ये फेरबदल हुआ है, जिसमें अजाक जैसे थाने भी शामिल हैं।

देखें पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी लिस्ट----------























Post a Comment

Previous Post Next Post