ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

जिला प्रशासन के साथ भारत स्काउट और गाइड रोहतास के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता साइकिल रैली.



सासाराम (रोहतास) विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन फजलगंज स्टेडियम सासाराम से, पोस्ट ऑफिस चौक, एस०पी० जैन कॉलेज मोड़ यूटर्न- पोस्ट ऑफिस चौक, रौजा रोड प्रभाकर मोड़, फजलगंज स्टेडियम सासाराम तक किया गया। जिसमें भारत स्काउट और गाइड रोहतास के लगभग 25 स्वयंसेवक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) अरविन्द कुमार सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। इस रैली को सीनियर डिप्टी कलेक्टर, सिविल सर्जन-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, रोहतास, नगर आयुक्त नगर निगम, सासाराम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहतास, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) रोहतास उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, रोहतास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को ध्यान में रखते हुए मतदाता जागरूकता हेतु विभिन्न चरणों में गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक-03 जून 2025 (विश्व साइकिल दिवस) से लेकर 05 जून 2025 (विश्व पर्यावरण दिवस) तक त्रिदिवसीय विशेष अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का थीम "वोट फ़ॉर अर्थ, वोट फ़ॉर डेमोक्रेसी" निर्धारित किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 03 जून 2025 (दिन-मंगलवार) को जिला स्तरीय "मतदाता साइकिल रैली" का आयोजन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post