ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

तेज गर्जन व आंधी तूफान के साथ बारिश में हुई वज्रपात में भारी नुक़सान ।

 



 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में रविवार की शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे से आधा घण्टा तक तेज गर्जन व आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। वज्रपात होने से घटहुआँ कला पंचायत के सेतो गाँव निवासी जाकिर अंसारी व रमजान अंसारी की एक-एक गाय की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाकिर अंसारी की गाय गर्भवती थी, जो एक महीने बाद बच्चा देने वाली थी। जबकि रमजान अंसारी की गाय दुधारू थी। घटहुआँ कला गांव निवासी भरदुल बैठा के घर से पश्चिम की ओर कई चरवाहा मवेशी चरा रहे थे, सभी बाल-बाल बच गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना स्थल पर पंचायत के उपमुखिया संतोष कुमार गुप्ता भी पहुंचे। उन्होंने मीडिया के माध्यम से मृत मवेशी के आश्रित को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की है। बता दें कि आंधी-तूफान से आम की फसल को काफी नुकशान हुआ है। आंधी में आम के पेड़ की डाली टूट गई। आम की फसल जमीन पर टूटकर बिखर गई। मौसम में बदलाव होने से लोगों ने तेज गर्मी व उमस से राहत की सांस ली है। मौसम में नमी आयी है। जबकि बारिश शुरू होते ही कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में बिजली गुल हो गयी है। सबसे बड़ी परेशानी है कि रात तक बिजली आपूर्ति बहाल होती है या नहीं ? अगर रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नही होती है तो  लोगों को परेशानी हो सकती है।प्रखण्ड मुख्यालय में बारिश तेज हुई है, जबकि पहाड़ी क्षेत्र में बारिश कम हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post