संजय कुमार चौरसिया ब्यूरो रिपोर्ट बस्ती .
कलवारी - कलवारी थाना क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों पर ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई। नमाज अदा करने के पश्चात एक दूसरे से गले मिलकर व एक दूसरे को सेवई खिलाकर भाईचारे का संदेश देते हुए लोगों ने मुबारकबाद दिया। इस दौरान ईदगाहों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बकरीद के त्यौहार पर संबेदनशीलता को देखते हुए गायघाट, कुसौरी व महुआडबर सहित सभी ईदगाहों व मस्जिदों के पास पुलिस चप्पे चप्पे पर तैनात रही।
क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी, प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेश चन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस बल पिछले दिनों कई बार पैदल मार्च भी किया था। साथ ही कुसौरा, कलवारी व गायघाट कस्बे में शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक कलवारी दिनेश चन्द्र चौधरी शनिवार की सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ जमे रहे।
अकीदतमन्दो द्वारा क्षेत्र के दर्जनों ईदगाह में नमाज अदा की गई और लोगों की भलाई के लिए दुआ मांगी। लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर समाज में भाईचारा का संदेश दिया।
क्षेत्र के कुसौरी के अलावा गायघाट, चरकैला, बैडारी, थन्हवा मुड़ियारी, मुहआपार कला, जिभियॉव, मिश्रौलिया, सुअरहा, कलवारी, कोड़र, बेईली, बहादुरपुर, गोविंदापुर, कुसौरा, मुहम्मदपुर, खम्हरिया, मुहआडाबर में भी ईद उल अजहा की नमाज शान्ति पूर्वक अदा की गई।
