सासाराम (रोहतास) अनुमंडल न्यायालय डेहरी के अधिवक्ता संघ का चुनाव कल यानि 4 जून को होगा। विधिज्ञ संघ के चुनाव में शामिल अधिवक्ता डेहरी के अलावे व्यवहार न्यायालय सासाराम में भी अधिवक्ता मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार मुनमुन पाण्डेय सासाराम व्यवहार न्यायालय के संघ भवन में पहुचें। जहां उन्होंने अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर क्रमसंख्या 5 पर अपना बहुमूल्य मत मुझे देकर विजयी बनावें। मैं संघ के विकास, भवन निर्माण, साफ सफाई के साथ अधिवक्ताओं की सुरक्षा, बीमा सहित अन्य सुविधाओं को दिलाने लिए भरपूर प्रयास करूंगा। वहीं जदयू (विधि प्रकोष्ठ) रोहतास के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने मुनमुन पाण्डेय को विजयी बनाने का आग्रह किया। मौके पर अधिवक्ता अंगेश कुमार सिंह, हरेश कुमार, संतोष कुमार, दीपक कुमार, संजय कुमार तिवारी, बृज नन्दन पाण्डेय, विश्वजीत कुमार, संजय किशोर, मनोज कुमार, शिवप्रसन राम, राम उमेश शर्मा, जगनारायण राय, अखिलेश कुमार सिन्हा, राम अयोध्या सिंह सहित कई अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
डेहरी अनुमंडल विधिज्ञ संघ का चुनाव कल,अधिवक्ताओं का जनसंपर्क अभियान जोरो पर.
byDR AMIT KUMAR SRIVASTAVA/EDITOR-IN-CHIEF.
-
0
