ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गया प्लेटफार्म नंबर 1-C से चार मोबाईल चोर गिरफ्तार।





संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।


ATHNEWS11GROUP-दिनांक 28/07/25 को श्रावणी मेला के मद्देनजर स.उ.नि.एम के अकेला  साथ में प्रधान आरक्षी विवेकानंद शर्मा, आ.-अमित कुमार, आ.-शशि शेखर, सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया, सीआईबी के स.ऊ.नि अनिल कुमार चौधरी तथा साथ जीआरपी गया के अधिकारी एवम स्टाफ के द्वारा संयुक्त रुप से गया रेलवे स्टेशन पर गश्त किया जा रहा था। इसी क्रम में समय 08.15 बजे  प्लेटफार्म संख्या-1 सी के मध्य में चार व्यक्ति एक साथ बैठे दिखे। चारों व्यक्ति ने पुलिस को आता देख भागने लगे जिसे पुलिस बल द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना अपना नाम क्रमशः (01) शर्मा कुमार उर्फ सरवन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय अनिल प्रसाद पता मीठापुर थाना जक्कनपुर जिला पटना(02) दीपक कुमार उम्र 25 वर्ष पिता अमर पता महावीर चौक थाना कोतवाली जिला गया(03) अंशु कुमार उम्र 17 वर्ष पिता मनोज गुप्ता निवासी, थाना पुनपुन जिला पटना(04) रिंकू पाल उम्र 25 वर्ष पिता शिवदत्त पाल पता कतया थाना जम्होर जिला औरंगाबाद। आगे चारों व्यक्ति उन्हें बताया कि यात्री का सामान मोबाइल चोरी करने का काम करते हैं । तत्पश्चात चारों व्यक्ति की तलाशी ली गई तो दो अदद बैग जिसमें उपयोग के कपड़े एवं दो-चार्जर तथा एक अदद चश्मा एवं एक अदद आधार कार्ड मनौता खरवार नाम के व्यक्ति का, कुंती कुमारी के  नाम का सिपाही भर्ती का एडमिट कार्ड तथा चार अदद एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद हुआ जिसे मौके पर कार्रवाई करते हुए जीआरपी थाना गया ले जाया गया जहां चारों उपरोक्त व्यक्ति के विरुद्ध जीआरपी थाना गया पर कांड  संख्या 227/ 25 दिनांक 28/07/25 अंतर्गत धारा 313, 317(5) भारतीय न्याय संहिता कायम किया गया । बरामद चोरित सामान का अनुमानित कीमत 80,000 रुपया है ।


प्लेटफार्म नंबर एक से ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिक लड़के को रेस्क्यू कर रेलवे चाइल्ड हेल्प को सुपुर्द।




 दिनांक- 28/07/2025 को सउनि मृत्युंजय कुमार अकेला साथ प्रधान आरक्षी वी० एन० शर्मा आरक्षी शशि शेखर एवं आरक्षी अमित कुमार सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के द्वारा गया स्टेशन पी०एफ० नं0-01 पर गस्त के क्रम में दिल्ली इंड पी०एफ० नं0-01 के पार्सल कार्यालय के पास दो नबालिक लड़का अकेले डरा संहमा बैठा दिखा। संदेह होने पर नाबालिक लडका से पूछ-ताछ करने पर अपना नाम 01कुमार, उम्र-15 वर्ष, पिता-ग्राम- पोस्ट-टेउसा, थाना-गेउसचक, जिला-गया (बिहार) 2 कुमार, उम्र-17 वर्ष, पिता- ग्राम-पोस्ट- टेउसा, थाना-गेउसचक, जिला-गया (बिहार) बताया। आगे पूछ-ताछ करने पर दोनो नाबालिक लड़का के द्वारा बताया गया कि वह जयपुर काम करने जा रहे हैं। तत्त्पचात उक्त दोनों नाबालिक लड़का को सहज महसुस कराते हुए रेसुब पोस्ट गया पर लाया गया तथा किसी अनहोनी या तस्कर का शिकार न हो जाय बेहतर देखभाल व घर सुरक्षित पहुँचाने हेतू रेलवे चाईल्ड हेल्प डेस्क गया जिला बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया। सूचना पर चाईल्ड हेल्प डेस्क से केश वर्कर अकाश कुमार एवं केश वर्कर रेखा कुमारी रेसुब पोस्ट गया पर आये। उन्हे उपरोक्त वर्णित दोनों नाबालिक लड़का को सही सलामत उन्हें सुपूर्द किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post