ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

30 घंटे फंसा हुआ है ट्रक, जिम्मेदार मौन।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।



एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा  जिले के कांडी प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित राजकीय कृत जमा दो उच्च विद्यालय व प्रखण्ड कार्यालय के बीच की रास्ता में एक ट्रक 30 घण्टे से फंसा हुआ है। गाड़ी का नम्बर JH 02 S 6915 है। उक्त गाड़ी चालक दिनेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की दोपहर में ही उक्त ट्रक फंस गया है। उसने बताया कि ट्रक पर एफसीआई का राशन लदा हुआ है। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गोदाम पर जाने के क्रम में ट्रक फंस गया।


बता दें कि वर्षों से यह सड़क खराब पड़ी है, जो बारिश के समय अति नारकीय स्थिति में हो जाती है। इस पर किसी भी पदाधिकारीगण का कोई ध्यान नहीं। प्रखण्ड कार्यालय, थाना व बाजार पहुंचने में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही विद्यार्थियों को विद्यालय पहुंचने में भी दिक्कत होती है। कई बच्चों के तो ड्रेस भी गंदे हो जाते हैं। एक समस्या और भी उतपन्न हो गई है कि ट्रक फंसने से आवागमन बाधित हो गया है। खबर लिखे जाने तक ट्रक यथावत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post