ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गजब किये दरोगा जी…फोन पे से लिए 40 हजार, 2.40 लाख लिए नगद,SP ने किया सस्पेंड.

 



ATH NEWS 11:-देवरिया में एलबम कलाकार अनुपमा यादव की गुमशुदगी के मामले में विवेचना कर रहे कोतवाल में तैनात दरोगा रिजवान अंसारी को लापरवाही और रिश्वत लेने के आरोप में SP विक्रांत वीर ने सस्पेंड कर दिया है, दरोगा पर आरोप है कि उसने 2.80 लाख रिश्वत ली है।

आरोपी ने खुद को ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार बनाया---

बता दें कि अनुपमा यादव 19 फरवरी 2025 से लापता हैं। पीड़िता की बहन ने वाराणसी के सारनाथ निवासी सुनील यादव पर अनुपमा को बेचने या हत्या करने की आशंका जताई थी। इस पर FIR दर्ज की गई थी।सुनील यादव ने हाईकोर्ट में FIR को चुनौती दी। उन्होंने खुद को ब्लैकमेलिंग गैंग का शिकार बताया। उनके अधिवक्ता दिलीप पांडेय ने कोर्ट में कहा कि शिकायतकर्ता पक्ष झूठे मुकदमों से धन वसूली करता है।

हाईकोर्ट के सख्त रुख पर दरोगा सस्पेंड------------

सुनील ने दरोगा रिजवान अंसारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया। हलफनामे में बताया कि 40 हजार रुपये फोन पे और 2.40 लाख रुपये नकद दिए गए। हाईकोर्ट के सख्त रुख और रिपोर्ट मांगने के बाद एसपी ने दरोगा को निलंबित किया है। इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। उच्च न्यायालय ने सुनवाई के बाद इस मामले में पुलिस अधिकारियों को तलब करते हुए रिपोर्ट मांगी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post