ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का मोबाईल चोरी करने वाला अंर्तजिला गिरोह के पांच लोग गिरफ्तार।




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्र की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP-दिनाक-30/06/2025 ऑपरेशन क्लीन के तहत मोबाईल चोरी, सोने के समान, लैपटॉप चोरी, चैन स्नैचर, अटैची लिफ्टर, अवैध मादक पदार्थ एवं अन्य अपराधों के रोकथाम हेतु दिनांक-29/06/2025 को रेलवे स्टेशन पटना जं० पर राजकीय रेल पुलिस एवं रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रेलवे स्टेशन पटना जं० के प्लेटफॉर्म सं0-02/03 के दिल्ली इंड साईड के पास चार-पाँच व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जो पुलिस बल को देखकर तेजी से भागने लगे। पुलिस बल को संदेह होने पर उक्त सभी व्यक्तियों को रूकने का आवाज दिया गया परन्तु आवाज अनसुना कर सभी तेजी से भागने का कोशिश करने लगा। उलब्ध बल के सहयोग से घेराबंदी कर उक्त सभी व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़ाये सभी व्यक्तियों से पुलिस बल को देखकर भागने के संबंध में पुछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। नाम-पता पुछने पर अपना-अपना नाम क्रमशः (01) अभिषेक कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पि० जितेन्द्र प्रसाद, सा०-बाढ़ भटगाँव, थाना-बाढ़, जिला-पटना (02) करण कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष,पि० राजाराम, सा० गुलजारबाग, थाना मेहंदीगंज, जिला-पटना (03) मो० ईरसाद उम्र लगभग 22 वर्ष पि० मो० इम्तेयाज आलम, सा० जानीपुर, थाना-जानीपुर, जिला-पटना (04) श्रवण कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पि० मोहन साह, सा०-निर्मली वार्ड नं0-09, थाना-निर्मली, जिला-सुपौल एवं (05) मंजय कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष पि० राजेश्वर राय, साठ दिघा मछलीहाट मुसहरी टोला, थाना-दीघा, जिला-पटना बतलाया। जमा तलाशी लिये जाने के क्रम में उक्त सभी अभियुक्तों के पास से चोरी का 05 विभिन्न कम्पनीयों का स्क्रीन टच मोबाईल एवं 01 की पैड मोबाईल कुल छ: (08) मोबाईल पाया गया। बरामद सभी मोबाईल के बारे में पुछने पर बताया गया की ट्रेनों में यात्रियों के पास से चोरी किये है।

इस संबंध में रेल थाना पटना जं० कांड सं०-491/25, दिनांक-29/06/25, धारा-303 (2)/317(5) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम-

(01) अभिषेक कुमार उम्र लगभग 23 वर्ष पि० जितेन्द्र प्रसाद, सा०-बाड़ मटगॉय, थाना-बाढ़, जिला-पटना

02) करण कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष, पि० राजाराम, सा० गुलजारबाग, थाना मेहंदीगंज, जिला-पटना(03) मो० ईरसाद उम्र लगभग 22 वर्ष पि० मो० इम्तेयाज आलम, सा०-जानीपुर, थाना-जानीपुर. जिला-पटना

(04) श्रवण कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष पि० मोहन साह, सा०-निर्मली वार्ड नं0-09, थाना-निर्मली, जिला-सुपौल

(05) मंजय कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष पि० राजेश्वर राय सा०-दिघा मछलीहाट मुसहरी टोला, थाना-दीघा, जिला-पटना

बरामद सामान-

05 स्क्रीन टच मोबाईल, एवं 01 की पैड मोबाईल (कुल अनुमानितराशि-लगभग 85,000/- रूपये)

टीम का नाम:-

01. पु०नि० राजेश कुमार सिन्हा, रेल धानाध्यक्ष, पटना जं०।


02. उ०नि० सत्येन्द्र कुमार, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।


03. स०अ०नि० राजीव कुमार, रे०सु०बल, पोस्ट पटना जं०।


04. पी०टी०सी०/सोनु कुमार, रेल थाना पटना जं०।


05. पी०टी०सी०/775 परमानंद कुमार, रेल थाना पटना जं०।


06. सिपाही/192 मो० ईमरान आलम, रेल थाना पटना जं०।


07. सिपाही/693 विकास कुमार, रेल थाना पटना जं०।


08. सिपाही/749 चंदन कुमार, रेल थाना पटना जं०।


09. प्रा०आ० पिंकू कुमार, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०


10. आ० पप्पु कुमार, रे०सु०बल पोस्ट पटना जं०।

Post a Comment

Previous Post Next Post