ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पुलिस अपराधी मुठभेड़ में एक को लगी गोली दो सहयोगियों के साथ हुआ गिरफ्तार।

 




संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।



ATHNEWS 11GROUP:-दिनांक 19/07/2025 को शेरघाटी थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक चिकित्सक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 एवं शेरघाटी थानाध्यक्ष द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया गया एवं घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना कांड संख्या-337/25, दिनांक 20/07/2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभकिया गया।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-1 के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया गया। साथ ही तकनीकी एवं एफ०एस०एल० टीम को साक्ष्य संकलन हेतु घटनास्थल पर भेजा गया।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की समीक्षा की गई एवं गठित टीम को शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

 दर्जनों सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, अनुसंधान के क्रम में आए हुए तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यों से ज्ञात हुआ कि चिकित्सक डॉ. तपेश्वर सिंह, पर गोली चलाने की घटना में अभियुक्त सतीश उर्फ चंदन मुख्य साजिशकर्ता के रूप में शामिल था, जो घटना के उपरांत फरार चल रहा था।

 दिनांक 28/07/2025 को प्राप्त मानवीय एवं तकनीकी सूचना के आधार पर गया पुलिस की विशेष टीम द्वारा ग्राम हसनपुर में छापेमारी की गई।

 छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति तेज गति से भागने लगे। पीछा किए जाने पर मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसके बावजूद उनमें से एक व्यक्ति द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें उक्त अपराधी के पैर में गोली लग गई। घायल अपराधी को हिरासत में लेते हुए इलाज हेतु तत्क्षण मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपनी पहचान 01. सतीश उर्फ चंदन, पि० शंकर मांझी, सा० कजरसौत, थाना शेरघाटी, जिला गया बताई।घायल अपराधी के साथ रहे अन्य दो अन्य अपराधी 02. विक्की कुमार एवं 03. आशीष कुमार को भी पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।

 मौके से घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतुस, एक खोखा, एवं मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया है, जिनका वैज्ञानिक विश्लेषण कराया जा रहा है।

 वरीय पुलिस अधीक्षक, गया द्वारा स्वयं मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया पहुंचकर घायल अपराधी की स्थिति का जायजा लिया गया। तत्पश्चात वे घटनास्थल पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन हेतु एफएसएल टीम एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

 उल्लेखनीय है कि सतीश उर्फ चंदन के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। डॉ. तपेश्वर सिंह पर की गई गोलीबारी की घटना में वह मुख्य आरोपित है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। 


बरामदगी

देसी कट्टा 01

जिंदा कारतूस 02

खोखा - 01

मोबाइल फोन 01

मोटरसाईकिल 01

Post a Comment

Previous Post Next Post