ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरके एकेडमी के छात्र ने ज्ञान प्रभा स्कूल वाराणसी में चयनित होकर विद्यालय का बढ़ाया मान ।




महाराजगंज:-परतावल विकासखंड के धर्मपुर में स्थित आर के एकेडमी  इंग्लिश मीडियम स्कूल का एक होनहार छात्र भैंसा निवासी यश कुमार मिश्रा ने ज्ञान प्रभा स्कूल वाराणसी में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। यश कुमार मिश्रा के इस सफलता पर उनके मामा श्री आचार्य लोकनाथ तिवारी व पवन तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा की यश की यह सफलता उनके कठिन परिश्रम व लगन से हासिल हुआ है। उन्होंने बताया की यश कुमार मिश्रा शुरू से ही मेधावी रहे हैं तथा अपने विद्यालय में नियमित उपस्थित होते रहे हैं। उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के गुरुओं व उनके माता-पिता को दिया है। उनके सफलता पर विद्यालय परिवार ने  उन्हें माला पहनाकर  सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आर के  साहनी, उदय शंकर मौर्य, लाल साहब पटेल, अरविंद पटेल, राहुल शर्मा, गौरव मद्धेशिया, प्रवीण चंद, विष्णु साहनी, कमलेश ,प्रतिभा श्रीवास्तव, आस्था मद्धेशिया, प्रीति यादव ,सोनाली जायसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

        प्रभारी महराजगंज 

           कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post