महराजगंज:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली परिसर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान माह जुलाई 2025 का भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई महराजगंज के जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय जी ,जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश त्रिपाठी भाजपा नेता निहाल सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया। उक्त अवसर पर संजय पांडे ने कहा कि गांव की सफाई नालियों की सफाई बरसात आने के पहले युद्ध स्तर पर करने के लिए सरकार ने अभियान चला रखा है जो सरकार की प्राथमिकता में भी है हम आप सभी जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से यह निवेदन करते हैं कि सफाई कर में सहयोग करें सरकार सभी तरह से तैयार है।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में 1जुलाई से 31 जुलाई तक विभिन्न विभागों के द्वारा अपने से सम्बन्धित सूक्ष्म कार्य-योजना बनाकर गांव में सफाई, झाड़ी की कटाई, नालियों की सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव, शुद्ध पेयजल हेतु इण्डिया मार्का हैंडपंपों के प्रयोग आदि के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जायेगा। 11जुलाई से 31जुलाई तक दस्तक अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम सूक्ष्म कार्य-योजना के अनुसार घर घर जाकर लोगों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित करेंगी तथा ऐसी बीमारियों से बचाव हेतु जन समुदाय को जागरूक करेगी।
इस अवसर पर डॉ अमित बिक्रम सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघली सहित समस्त अधिकारी डॉ राकेश मोहन शर्मा एवं अस्पताल के कर्मचारी , आशा संगिनी एवं आशाएं , समाज सेवी प्रतीक सिंह आदि उपस्थित रहे।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.
