ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

मोहर्रम पर्व को ले देव थाना पूरी तरह सतर्क .





देव से मो अरशद का रिपोर्ट .


औरगांबाद : आज नवी मोहर्रम जुलूस को लेकर देव थाना रूबी कुमारी, उमेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद दल बल के साथ क्षेत्र का दौरा किया रूबी कुमारी ने जानकारी दी की संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परंपरागत मार्गो से ही ताजिया जुलूस निकाले जाएं नए मार्गों की अनुमति नहीं दी जाएगी उन्होंने स्पष्ट किया कि  किसी भी व्यक्ति द्वारा अन्य देशों का झंडा लहराने या भड़काऊ भाषण गीत बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी सभी कार्यक्रम निर्धारित समय सीमा के भीतर समाप्त कराए जाएंगे प्रशासन ने शांति और सौहार्द  बनाए रखने के लिए आम जनता से सहयोग की अपील की है.

Post a Comment

Previous Post Next Post