ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

आरोपी राकेश कुमार को माली थाना के पुलिस पदाधिकारी ने चरण बाजार से किया गिरफतार।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 23/07/2025 नबीनगर प्रखंड के माली थानाक्षेत्र के चरण बाजार या चरण गांव से एक आरोपी राकेश कुमार उर्फ राकेश सोनी पिता बिनोद सेठ को घर से माली थाना पुलिस पदाधिकारी ने किया गिरफतार। माली थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध माली थाना में मुकदमा दर्ज है और फरार चल रहा था। मारपीट, हत्या के प्रयास, एससी एसटी, शराब का मामला दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध माली थाना काण्ड संख्या 114/25 दिनांक 25/ 05/2025 धारा 30ए बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम एवं 191/(2)190/127(2)/115(2)/109/132/253/352/बी एन एस एवं 3(1) (R)(S)SC/ST एक्ट तहत राकेश सोनी उर्फ राकेश कुमार के विरुद्ध माली थाना में दर्ज है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी किया गया। कागजी कार्यवाही पुरा करने के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post