मनेंद्रगढ़/एम सी बी/छत्तीसगढ़ - खबरें विस्तार से आपको बता दें कि सावन के दूसरे सोमवार के उपलक्ष्य में सच्ची श्रद्धा , आस्था भक्तीरस में डूबे हर्षोल्लास के साथ महिला श्रद्धालुओं के द्वारा ग्राम चैनपुर के नागेश्वर मंदिर एवं सिद्ध बाबा पहाड़ी में भगवान भोलेनाथ की शिवलिंग पर जल अभिषेक किया गया बेलपत्र और फूलों से बोल बम,बोल बम जपते हुए उनका विधी विधान से पूजन किया गया ।
श्रद्धालुओं के द्वारा कहा गया कि जो भी सच्चे मन से सावन माह में भगवान भोलेनाथ की पुजा अर्चना करता है उस पर भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उसके जीवन में सदा मंगलमय होता है।
एटीएच न्यूज 11 से भूपेन्द्र केवट की रिपोर्ट।
Tags
मनेंद्रगढ़