ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

पटना में अपराधियों ने भाजपा नेता की गोलियों से भूना,अपराधी पकड़ से बाहर .

 

ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA-कारोबारी के बाद अपराधियों ने पटना में भाजपा नेता को गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने भाजपा नेता को चार गोली मारी है। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पुनपुन प्रखंड के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सुरेन्द्र केवट के रूप में हुई है। बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। परिजनों ने खून से लथपथ सुरेन्द्र को एम्स लेकर गये जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह घटना शनिवार की रात की है।


मृतक सुरेंद्र पुनपुन प्रखंड भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। सुरेंद्र ग्रामीण पशु चिकित्सक और किसान थे। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेन्द्र केवट शनिवार की रात घर से खाना खाने के बाद गांव से बाहर बिहटा सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे अपने खेत में पटवन कर रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और सुरेन्द्र केवट को गोलियों से भूनकर फरार हो गए। सुरेंद्र को चार गोली लगी है।

पुनपुन की तरफ भागे बदमाश----

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से पुनपुन की ओर भाग निकले। इधर सूचना पाकर मौके पर पिपरा पुलिस पहुंची। लेकिन, तब तक ग्रामीण फरार हो चुके थे। वहां पुलिस को पता चला कि सुरेन्द्र केवट को लेकर ग्रामीण पटना एम्स गए हैं। पिपरा थानाध्यक्ष आरके पाल खुद भी वहां गए। लेकिन तब तक सुरेन्द्र की मौत हो चुकी थी।

बिहार में हुई पिछले 10 दिनों में प्रमुख हत्या-------

पटना4 जुलाईगोपाल खेमका -कारोबारी
खगौल (पटना)5 जुलाईअजीत कुमार यादव- निजी स्कूल संचालक
रानी तालाब (पटना)10 जुलाईरमाकांत यादव- बालू कारोबारी
जहानाबाद (शकूराबाद)10 जुलाईशिवनंदन- किसान
नालंदा6 जुलाईअन्नू कुमारी और हिमांशु कुमार
मुजफ्फरपुर6 जुलाईपंचायत रोजगार सेवक मुमताज अहमद और कनीय अभियंता मो मुमताज की हत्या
भागलपुर8 जुलाईमोहम्मद सद्दाम और साजन कुमार की गोली मारकर हत्या
सीवान4 जुलाईतीन लोगों की धारदार हथियार से हत्या
वैशाली7 जुलाईसुरेंद्र झा -किसान
बेतिया6 जुलाईहृदय मिश्र की कुदाल और ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

Post a Comment

Previous Post Next Post