ATH NEWS 11:-रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छोटू के रूप में हुई है। घटना मंगलवार की रात की है, जब युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है और परिजन स्तब्ध हैं। पूरे गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
परिजनों ने बताया कि छोटू का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण वह तनाव में था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
