ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

गोह प्रखंड के दो थानाक्षेत्रों में वज्रपात से दो व्यक्तियों की हुई मौत।




मिथिलेश कुमार पाण्डेय व्यूरो चीफ औरंगाबाद।


औरंगाबाद। आज दिनांक 17/07/2025 औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के दो थानाक्षेत्रों में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत। गोह प्रखंड क्षेत्रों में गुरुवार के मुसलाधार वर्षा के दौरान पहली घटना उपहारा थाना क्षेत्र के मुख्यालय में वज्रपात से उपहारा गांव निवासी स्वः रामसेवक साव के तीस वर्षीय पुत्र अखिलेश साव के अपने खेत पटवन करते समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। इधर घटना की सूचना जैसे ही घर वालों को मिला की परिवार को रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना जैसे ही थाना को मिला तो तत्काल थानाध्यक्ष मनेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया।

प्रखंड की दुसरी घटना बंदेया थानाक्षेत्र के दरार गांव के है जहां अम्बिका यादव की पत्नी 55 वर्षीय ननकी देवी जो मवेशी चराने के घर से बाहर गयी थीं,उसी दरम्यान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर घर वालों पहुंचे देखने के साथ ही कोहराम मच गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post