ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

किसानों के साथ खेतों में कूदे भाजपा नेता रामाशीष यादव, क्यों पढ़े खबर इनबॉक्स में।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।


 


एटीएच न्यूज़ 11:- भाजपा नेता रामाशीष यादव ने रविवार को बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के खेतों में पहुँचे और किसानों के साथ मिलकर धान रोपाई में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने किसान भाई-बहनों से मुलाक़ात की, उनके हालचाल जाने और उनके परिश्रम को नमन किया।


धान रोपाई के दौरान किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हुए रामाशीष यादव ने कहा कि किसान केवल अन्नदाता ही नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और जीवन के आधार हैं। उनके पसीने की हर बूंद हमारे घरों में अन्न का रूप लेती है। किसानों की खुशहाली और सम्मान मेरी प्राथमिकता है।



उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि बिश्रामपुर विधानसभा में कृषि के विकास, सिंचाई सुविधाओं के विस्तार और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।


इस मौके पर ग्रामीणों ने खेतों में काम कर रहे भाजपा नेता के साथ आत्मीय बातचीत की और अपनी समस्याएं साझा कीं। कार्यक्रम में स्थानीय किसान संगठनों के सदस्य और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post