महाराजगंज:-प्रदेश सरकार के विकास और सुशासन के दावों की हकीकत जनपद महाराजगंज में खुलकर सामने आ रही है। सरकार द्वारा बुनियादी सुविधाएं, समय पर संसाधन और योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीर बिल्कुल उलट है।
ग्रामीण इलाकों में सड़क, बिजली, पेयजल, खाद और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बदहाल बनी हुई है। किसानों को समय पर खाद और बीज नहीं मिल पा रहा, जिससे उनकी फसलें संकट में हैं। वहीं, अस्पतालों में दवाओं की किल्लत और डॉक्टरों की कमी के चलते मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन और विभागीय अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई तक सीमित हैं, जबकि जमीनी स्तर पर योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा। जनता अब सवाल उठा रही है कि आखिर सरकार के घोषणाओं और धरातल की सच्चाई में इतना अंतर क्यों है।
प्रभारी महराजगंज
कैलाश सिंह.