ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

शादी करने के बहाने बनाता था शारीरिक संबंध,पुलिस के हत्थे चढ़ा सरफराज.



महराजगंज:-जनपद अंतर्गत सिसवा बाजार के कोठीभार थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का  सरफराज उर्फ मंचू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते कई दिनों से फरार चल रहा था, लेकिन कोठीभार पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उसे आखिरकार पकड़ ही लिया।, 25 जुलाई को कोठीभार थाना क्षेत्र की एक पीड़िता युवती ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि जनपद कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ग्रामसभा जड़हा निवासी सरफराज उर्फ मंचू ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और बाद में विवाह से इनकार कर दिया। युवती की शिकायत पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया था।

वहीं इस मामले में मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिससे पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी एक चुनौती बन गई थी। हालांकि, कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में लगातार प्रयास जारी रहे।

इस बीच, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह अपने हमराही कांस्टेबल दीपक यादव और विवेक यादव के साथ गश्त पर थे कि तभी उन्हें मुखबिर से आरोपी की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक योजनाबद्ध तरीके से आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाने लाकर आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी की गई और उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर लगे आरोप गंभीर हैं और पीड़िता के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

पिछले 25 जुलाई को कोठीभार थानाक्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर दे कर कहा था कि जनपद कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के ग्रामसभा जड़हा निवासी सरफराज उर्फ मंचू ने उसके साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया था। जिसको लेकर सम्बंधित धाराओ मे मुकदमा भी पंजीकृत हो गया, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इसी मामले मे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह अपने हमराही कांस्टेबल दीपक यादव और विवेक यादव के साथ गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर आरोपी सरफराज को पकड़ लिया गया और जेल भेज दिया गया है।

        प्रभारी महराजगंज

          कैलाश सिंह.

Post a Comment

Previous Post Next Post