सी टी एस पी रामानंद कुमार कौशल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
संपादक डॉ मदन मोहन मिश्रा की रिपोर्ट।
ATHNEWS11GROUP:-दिनांक-05/08/2025 को गया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि वारिस नगर स्थित फल्गू नदी के किनारे 3-4 संदिग्ध व्यक्ति एकत्र होकर लुट-पाट जैसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक, गया के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक-01 के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें कोतवाली थानाध्यक्ष, कोतवाली थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी, तथा जय, गया के पुलिस पदाधिकारी कर्मी शामिल किया गया। गठित विशेष टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए फल्गू नदी के किनारे छापेमारी की गई। पुलिस बल को देखकर सभी संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल के द्वारा घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। पकड़ाए सभी व्यक्तियों से नाम व पता पुछने पर अपना नाम व पता 01. मो० हैदर, पि० मो० राजू खान, सा० इकबालनगर, थाना कोतवाली, 02. मो० विलाल, पि० मो० अजीम, सा० मानपुर पेहानी. 03. तैयब हुसैन,पि० स्वस० मो० माजो, सा० मानपुर पेहानी, दोनों थाना बुनियादगंज, 04. मो० अरवाज,पि० स्व० मो० मुमताज, सा० बिधोशरीफ, थाना चाकन्द, सभी जिला गया बताया। पकड़ाए अभियुक्तों का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में (01) मो० हैदर के पास से एक देशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक खाली मैगजीन एवं एक मोबाईल (02) मो० विलाल के पास से एक देशी पिस्टल (मैगजीन सहित), एक खाली मैगजीन एवं एक मोबाईल (03) मो० अरबाज के पास से एक मोबाईल (04) तैयब हुसैन के पास एक मोबाईल फोन तथा घटनास्थल के पास से 01 मोटरसाईकिल एवं 01 स्कूटी बरामद किया गया।
इस संबंध में कोतवाली थाना कांड संख्या-377/25 दिनांक-06/08/2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।
बरामद सामान-:
देशी पिस्टल-02
मैगजीन-04
मोबाईल-04
मोटरसाईकिल-01
स्कूटी-01
