ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

कांडी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का एसडीएम संजय कुमार ने औचक निरीक्षण किया और क्या कुछ कहा आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

 गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।





एटीएच न्यूज 11:- गढ़वा जिले के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने कांडी प्रखंड  मुख्यालय अवस्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। तो  कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने उन्हें भव्य स्वागत किया। छात्राओं ने एक से एक बढ़कर स्वागत गान से एसडीएम साहब का दिल जीतने का काम किया उन्होंने ने छात्राओं को दिल से धन्यवाद किया और कहा कि कांडी कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं में बहुत अच्छी लगन है इसी प्रकार से ध्यान देने की जरूरत है।इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में बच्चियों की सुरक्षा व्यवस्था , पठन-पाठन एवं उपलब्ध अन्य सुविधाओं की जानकारी लिए एसडीएम ने बच्चियों से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया ।और बेहतर शिक्षा की दिशा में प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल शिक्षा का घर नहीं बल्कि संस्कार अनुशासन और व्यक्तित्व का विकास का घर है। इसलिए सभी छात्राएं यहां अपनी शिक्षिकाओं की आज्ञा का पालन ठीक से इस प्रकार करें जैसे घर में अपने मां-बाप की आज्ञा का पालन करती हैं।


उन्होंने वार्डन एवं शिक्षकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बच्चियों की पढ़ाई व्यक्तित्व विकास और सुरक्षा सभी पहलुओं पर सर्वोच्च प्राथमिकता से ध्यान देती रहेगी। इस दौरान उन्होंने शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली निरीक्षण के दौरान 12वीं कक्षा की छात्रा अंजली कुमारी ने एसडीएम की एक सुंदर पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की।

एसडीएम ने उसकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ कांडी के थाना प्रभारी असफाक आलम, समाजसेवी शशांक शेखर, एएसआई मनोज राम, मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post