गढ़वा ब्यूरो चीफ डॉ श्रवण कुमार की रिपोर्ट।
एटीएच न्यूज़ 11:- गढ़वा जिले के उपायुक्त के निर्देश पर कांडी बीडीओ राकेश सहाय ने गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित लगभग आधा दर्जन खाद बीज दुकान का औचक निरीक्षण किया।बीडीओ ने कहा कि किसानों के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही थी कि खाद दुकानदार अधिक कीमत लेकर किसानों को यूरिया खाद दे रहे हैं।बीडीओ ने कहा कि सरकार ने यूरिया खाद की कीमत 266 रुपया निर्धारित कर रखी है लेकिन प्रखण्ड के खाद विक्रेता 700 से लेकर 1000 तक कीमत लेकर विक्री कर रहे हैं।जिसका आर्थिक बोझ किसानों के ऊपर पड़ रहा है।खाद विक्रेता एक बैग यूरिया के साथ एक बाल्टी जाइम भी जबरदस्ती किसानों के ऊपर थोप रहे हैं।बीडीओ राकेश सहाय ने अयांश बीज भंडार,सत्यम खाद भंडार,भगवती बीज भंडार ,किसान बीज भंडार व आयुष बीज भंडार में औचक निरीक्षण किया।
आयुष बीज भंडार के जांच में दुकान का बोर्ड व डिस्प्ले बोर्ड नही पाया गया।दुकान विक्रेता ने कहा कि इस वर्ष मुझे खाद नही मिला है।आयुष बीज भंडार के निरीक्षण में दुकान के अंदर खाद का स्टॉक नही पाया गया।दुकान के पीछे के घर में खाद का स्टॉक देखा गया।इस पर बीडीओ ने कहा कि यह खाद की कालाबाजारी को दर्शाता है जिसकी लिखित शिकायत उपायुक्त महोदय सहित जिला कृषि पदाधिकारी से किया जाएगा।शेष अन्य किसी दुकान में खाद का स्टॉक नही मिला।इस मौके पर प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी,बीटीएम ओमप्रकाश गुप्ता ,आकाश कुमार बीटीएम बरडीहा उपस्थित थे।
Tags
#JHARKHAND
