देव से मो अरशद का रिपोर्ट.
औरंगाबाद देव क्षेत्र के सैकड़ो गांव में 10 घंटा से बिजली नहीं रहने के कारण ग्रामीण गर्मी से परेशान है बच्चे लोग टॉर्च का रौशनी में पढ़ने को मजबूर है
नीतीश सरकार भले ही शहरी क्षेत्रों को 24 घंटे नगरीय क्षेत्रों को 20 घंटे ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रहे हैं लेकिन डेली अघोषित बिजली कटौती के कारण उनका यह दवा मात्र हवा हवाई साबित हो रहा है और विद्युत व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है बिजली कटौती से आमजन का जनजीवन अस्त्र व्यस्त हो गया है देव प्रखंड के पश्चिमी ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत कटौती के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है बिजली ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है देव प्रखंड के पश्चिमी ग्रामीण क्षेत्र का आने वाले गांव बिशनपुर, सनौधा, सिमरी, चट्टी, जोड़ी बीघा, दरगाह ही बीघा, सूही, बुधन बीघा , मलहरा, शेर मोहम्मद बीघा, कन्तरी आदि सैकड़ो गांव में 10 घंटे से विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप हो गई है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं का गर्मी से हाल बेहाल हो गया है दिन और रात दोनों में बिजली न आने के कारण जनजीवन अर्थ व्यस्त हो गया है
