ATH NEWS 11 GROUP OF MEDIA

बिक्रमगंज में निगरानी विभाग का छापेमारी 1.60 लाख रुपये रिश्वत लेते आदेशपाल गिरफ्तार।


रोहतास ब्यूरो अंगद जी पाठक की रिपोर्ट।।




बिक्रमगंज/रोहतास:-आज दिनांक 16-09-2025 निगरानी विभाग ने मंगलवार को बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय के आदेशपाल बिनोद कुमार को 1.60 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। निगरानी डीएसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि धनगाई निवासी राकेश कुमार के शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। शिकायत के बात इसका सत्यापन किया गया और जांच में यह सही पाई गई। तय रकम देने जब मंगलवार  को परिवादी आया तो आदेशपाल बिनोद कुमार ठाकुर ने सीसीटीवी का हवाला देते हुए रुपये पीछे की ओर रख देने को कहा। इसके बाद तुरंत ही निगरानी विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। यह मामला धनगाई में भूमि विवाद का है। इस मामले में डीएसपी ने बताया कि वह किस वरीय अधिकारी के लिए रिश्वत लिया है इसकी जांच होगी। बता दें कि शिकायतकर्ता राकेश कुमार और अभियुक्त बिनोद कुमार दोनों आपस में पटीदार हैं और दोनों धनगाई के निवासी हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post